छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ASP आकाश राव गिरपुंजे को IED लगाकर उड़ाने वाले एक नक्सली को SIA ने गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ASP आकाश राव गिरपुंजे को IED लगाकर उड़ाने वाले एक नक्सली को SIA ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सली सोढ़ी गंगा वारदात में शामिल था। पूछताछ के दौरान उसने ब्लास्ट में शामिल अन्य नक्सलियों की पहचान भी बताई है।

SIA ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं बीजापुर में नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से CRPF के 2 जवान जख्मी हो गए हैं। दोनों जवानों के पैर समेत कई अंगों में चोटें आई है। बीजापुर के जिला अस्पताल लाया गया है, जहां इलाज जारी है। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।

अब जानिए ASP आकाश राव गिरपुंजे की कैसे हुई शहादत ?

दरअसल, नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया था। इससे पहले नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए खदान में एक JCB में आग लगा दी थी। खबर के बाद एएसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

इस दौरान वह खदान में जली हुई JCB के पास गए। जैसे ही वह मशीन के पास पहुंचे। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसकी चपेट में तीनों पुलिस अधिकारी आ गए। घायल टीआई सोनल ग्वाला बिलासपुर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी हाउस वाइफ हैं। उनकी 2 जुड़वां बेटी भी हैं

Exit mobile version