चैतन्य बघेल को 2 महीने तक बेल मिलना मुश्किल

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज बंद है। 22 जुलाई को पेशी के दौरान वकील के सामने चैतन्य ने पिता भूपेश से कहा कि, मक्का रखा हुआ है, उसका रेट आ गया है। उससे ज्यादा कीमत नहीं मिलेगी, बेच दीजिएगा।

बियारे के टिन शेड में धान रखा है, उसे अच्छे से रखवा दीजिए। बारिश से नमी न लग जाए और उसमें दागी न आए। वहीं, खेत में रोपा लगा है, उसमें कीटनाशक नहीं डाला गया है। उसे भी डलवा दीजिए। बताया जा रहा है कि, चैतन्य बघेल को 2 महीने तक बेल मिलना आसान नहीं है।

Exit mobile version