कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया

Chhattisgarh Crimesकोरबा जिले के करतला ब्लॉक में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरीखुर्द निवासी 32 वर्षीय राजेश मनेवार सोन नदी में बह गया है। राजेश आज सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। जबकि घिनारा नाला का जलस्तर बढ़ाने से कई गांवों का भी संपर्क टूट गया है।

जानकारी के मुताबिक, सोन नदी का जलस्तर पहले से ही काफी बढ़ा हुआ था। वह नदी किनारे था कि अचानक जलस्तर और बढ़ गया और वह बह गया। परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे हैं। उरगा पुलिस को सूचना दी गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है।

घिनारा नाला का जलस्तर बढ़ा

इधर, घिनारा नाला का जलस्तर बढ़ाने से आधा दर्जन से अधिक गांवों की आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह नाला हमेशा भर जाता है। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। आपात स्थिति में लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने नाले के किनारे सुरक्षा के इंतजाम करने और पुल बनाने की मांग की है।

लीलागर नदी उफान पर

तेज बारिश से हरदीबाजार के सुवाभोंडी-रेंकी और हरदीबाजार से-नेवसा, उतरदा मार्ग पूरी तरह बंद है। ऐसे में लोग सराई, सिंगार, डिंडोलभांठा मार्ग से 5 किलो मीटर चलकर जाने को मजबूर हैं।

Exit mobile version