छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार धीमी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार धीमी है। कलेक्टोरेट में हुई टीएल बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस पर चिंता जताई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को रोजाना 5000 कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया है।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभी तक केवल 74% लक्ष्य ही पूरा हुआ है। यह स्थिति तब है जब पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों वाले जिलों में भी बेहतर काम हुआ है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड को जरूरी दस्तावेज बताते हुए कहा कि यह हर व्यक्ति के पास होना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 22 हजार उपभोक्ता राशन कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इनका परीक्षण कराकर नियमानुसार निरस्तीकरण की कार्रवाई किया जाए।

खाद-बीज वितरण का मुद्दा भी उठा

बैठक में किसानों को खाद-बीज वितरण का मुद्दा भी उठा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते, वहां छोटी गाड़ियों से खाद पहुंचाई जाए। उन्होंने एग्रीस्टेक योजना में किसानों के पंजीयन की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताई।

नुकसान का आकलन देना होगा रिपोर्ट

तहसीलदारों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है। इससे प्रभावित लोगों को राहत राशि दी जा सकेगी। कलेक्टर ने अस्पताल, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की भी जानकारी ली।

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कम उपस्थिति पर भी चिंता जताई गई। विभागीय सुपरवाइजर को अधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले हुए हैं, उन्हें तुरंत रिलीव करने को कहा गया है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, संयुक्त कलेक्टर एसके दुबे, नगर निगम के प्रभारी आयुक्त खजांची कुम्हार आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version