पहली घटना- खड़ी कार में लगी आग
दुर्ग शहर के कर्मचारी नगर वार्ड क्रमांक-16 में सड़क पर खड़ी एक कार (CG06E3100) में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरी कार लपटों से घिर गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग को बुझा दिया। कार में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
दूसरी घटना- कुथरेल गांव के हॉलर मिल में भी आग
अंडा थाना क्षेत्र के कुथरेल गांव में नरेंद्र चंद्राकर के पुराने हॉलर मिल में आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह मिल किसी को किराए पर बारदाना गोदाम के रूप में दी गई थी। संभावना जताई जा रही है कि मिल के ऊपर से गुजरने वाली बिजली लाइन में स्पार्किंग के कारण आग लगी होगी। हालांकि, असली वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, दोनों स्थानों से सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर रवाना की गईं, जिन्होंने तत्परता से आग पर नियंत्रण पा लिया। फिलहाल दोनों ही घटनाओं में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन मालिकों को आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है।