छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। घटना के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक कोरबा क्षेत्र में रहने वाले राजेश नाग (35) की शादी कुछ साल पहले कापू थाना क्षेत्र के अलोला गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। शराब की बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था।

जहां राजेश की पत्नी कुछ माह पहले उसे छोड़कर अपने मायके में आकर रह रही थी। करीब एक माह पहले राजेश नाग भी अपने ससुराल में आकर रहने लगा और शनिवार की रात को उसने अज्ञात कारण से घर के म्यार में फांसी लगा ली।

मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

जब इसकी जानकारी ससुराल के लोगों को लगी, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल, पुलिस मामले में मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Exit mobile version