राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। हादसे में 80% तक उसकी बॉडी झुलस गई। 6 अगस्त को केशला में एक दुकान पर पुनेश्वर देवदास (30 साल) एल्यूमिनियम नेम बोर्ड लगा रहा था, तभी वह तार को टच कर गया।

घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है। हादसे की वीडियो भी सामने आया है। जहां करंट लगने के बाद युवक ऊपर गी लटका रहा। जिसे बाद में नीचे उतारा गया और गंभीर हालत में उसे खरोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

तिल्दा में मजदूरी करने आया था

पुनेश्वर पलारी के कूची गांव का रहने वाला है और तिल्दा के एक ठेकेदार के यहां मजदूरी करता है। वह एक दुकान की बिल्डिंग की छत पर नेम बोर्ड लगा रहा था, जब यह हादसा हुआ।

अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस थाने को दी है और मामले की जांच चल रही है।

वीडियो हो रहा वायरल

इस बीच, हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक के हाईटेंशन तार से चिपकने का दृश्य दिखाई दे रहा है। यह घटना लापरवाही का परिणाम मानी जा रही है।

Exit mobile version