छत्तीसगढ़ के पहले फीवर क्लीनिक की शुरूआत रायपुर से, कोविड के शुरूआती लक्षणों की जांच कर मुफ्त में दी जाएंगी दवाएं

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों के बढ़ने की रफ्तार और तेज हो गई है। ऐसे में अब कोविड के शुरूआती लक्षण मिलने पर ही लोगों का उपचार शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में पहली बार रायपुर में बुधवार को दो फीवर क्लीनिक की शुरूआत की गई है। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दो वार्डों में शुरू हुए इन क्लीनिकों का संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक उपाध्याय ने कहा- शहर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दो वार्डों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत की गई है। सर्दी-खांसी, बुखार जैसी स्थिति में दवाई भी देनी है तो पहले आॅक्सीमीटर के माध्यम से उस मरीज के आॅक्सीजन लेवल और अन्य जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि हर व्यक्ति की मदद की जाए।

दीनदयाल आडिटोरियम में निशुल्क कोविड जांच केंद्र भी शुरू

इसके साथ विधायक विकास उपाध्यक्ष ने दीनदयाल आडिटोरियम निशुल्क कोविड जांच केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए जांच केंद्र की शुरूआत की गई है। हम लोगों से ये अपील कर रहे हैं कि वे जांच कराएं और डरें मत। कोई सस्पेक्ट होता है तो प्राथमिक उपचार के बाद में उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेजा जा रहा है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड-25 और ठक्कर बापा वार्ड-17 में खुलेगा क्लीनिक
रायपुर शहर में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड 25 स्थित साहू भवन और ठक्कर बापा वार्ड 17 स्थित कर्मा विद्यालय, दीक्षा नगर, गुढ़ियारी में इन क्लीनिकों की शुरूआत की गई है। विधायक विकास उपाध्याय बताते हैं कि इससे शुरूआती लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित करने में सहायता मिलेगी। अगर ये सफल रहा तो मुख्यमंत्री से बात कर इसे जिले के सभी वार्डों में खुलवाया जाएगा।

क्लीनिक पर मिलेंगी यह सुविधाएं

  • फीवर क्लीनिक में वार्ड का कोई भी व्यक्ति जिसे बुखार, सर्दी, जुकाम हो वह यहां जांच करा सकता है।
  • क्लीनिक में जांच को लेकर लैब के साथ आक्सीमीटर, थमार्मीटर, पीपीई किट सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं।
  • जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया जाएगा।