छत्तीसगढ़ के रागयढ़ में फॉरेस्ट बीट गार्ड ने बांस के डंडे से अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रागयढ़ में फॉरेस्ट बीट गार्ड ने बांस के डंडे से अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों के बीच खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इस पर शराब के नशे में गुस्साए फॉरेस्ट बीट गार्ड ने पत्नी को बांस और लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना छाल थाना क्षेत्र के गंजाईपाली गांव का है।

जानकारी के अनुसार, घटना 29 नवंबर की रात की है। यादराम अजगल्ले (38 वर्ष) फॉरेस्ट बीट गार्ड के पद पर है। उसके साथ उसकी पत्नी सोनतला अजगल्ले (31 वर्ष) भी रहती थी। फॉरेस्ट बीट गार्ड को शराब पीने की आदत थी। शराब के नशे में आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था।

खाना बनाने को लेकर विवाद पति-पत्नी के बाद हुआ विवाद

इसी बीच यादराम रविवार की रात जब घर लौटा। घर आने पर उसकी पत्नी सोनतला से खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ता गया और गुस्से में आकर यादराम ने घर में रखा बांस का डंडा और लकड़ी का फारा उठाया और पत्नी के सिर और शरीर पर कई बार वार कर दिया। इससे सोनतला बुरी तरह घायल हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीनियर अफसर को दी घटना की जानकारी

पत्नी की हत्या के बाद फॉरेस्ट बीट गार्ड सरकारी क्वार्टर के बाहर टहल रहा था। इस पर सीनियर अफसर ने उससे डयूटी जाने को लेकर सवाल पूछा तो उसने पत्नी को पीटने की जानकारी दी और कहा कि वो अब उठ नहीं रही है।

पता चला कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद अगले दिन रविवार को पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ कि महिला की मौत मारपीट से हुई है।

पूछताछ में फॉरेस्ट बीट गार्ड ने जुर्म कबूला

छाल पुलिस ने मर्ग और पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद पुलिस ने यादराम को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि खाना नहीं बनाने से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 103(12) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना में इस्तेमाल डंडा और अन्य सबूत भी जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

परिक्षेत्र सहायक बनहर द्रोण डनसेना ने बताया कि उन्हें भी गांव वालों से घरेलू झगड़े और मारपीट की जानकारी मिली थी। जांच में भी यह पता चला कि हत्या घरेलू विवाद का नतीजा थी।

Exit mobile version