कबीरधाम जिले के ग्राम पोड़ी में कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच के घर में पिछले कई महीनों से नकली देशी शराब बनाने का काम चल रहा था

Chhattisgarh Crimesकबीरधाम जिले के ग्राम पोड़ी में कांग्रेस समर्थित पूर्व सरपंच के घर में पिछले कई महीनों से नकली देशी शराब बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 नवंबर को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

वहीं 30 नवंबर को इस नेटवर्क से जुड़े 2 और आरोपी गिरफ्तार हुए है। जांच के बाद कबीरधाम पुलिस की विशेष टीम झारखंड के जमशेदपुर पहुंची, जहां दबिश देकर इस गिरोह से जुड़े दो बड़े सप्लायरों को पकड़ा है।

पूछताछ में सामने आई पूरी कहानी

पूछताछ में आरोपी मोहन गुप्ता ने खुलासा किया कि वह फर्नीचर पॉलिश का व्यवसाय करता था और इसी बहाने वह कोलकाता के होलसेल केमिकल डीलरों से बड़ी मात्रा में स्पिरिट (केमिकल) मंगवाता था। इस स्पिरिट को वह झारखंड में चल रहे अवैध शराब नेटवर्कों को सप्लाई करता था।

इसी दौरान वह दूसरे आरोपी राकेश कोहली के माध्यम से कबीरधाम जिले के पोड़ी क्षेत्र में पकड़े गए आरोपियों नंद कुमार और साजिद के गिरोह को भी लंबे समय से नकली शराब बनाने के लिए स्पिरिट (केमिकल) भेज रहा था।

वहीं आरोपी राकेश कोहली ने बताया कि वह झारखंड में काफी समय से अलग-अलग ब्रांड की नकली इंग्लिश शराब तैयार कर अपने नेटवर्क को संचालित कर रहा था।

पहले पकड़ाए आरोपियों का संपर्क था

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी साजिद के जमशेदपुर के होने के कारण दोनों का संपर्क पहले से था, और इसी पहचान के आधार पर राकेश कोहली पोड़ी में सक्रिय गिरोह से जुड़ गया। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि राकेश कोहली नकली शराब निर्माण की सामग्री मोहन गुप्ता के माध्यम से बस के द्वारा भिजवाकर पोड़ी आया।

यहां के गिरोह को नकली शराब बनाने की ट्रेनिंग भी देकर गया था। इसके अलावा वह झारखंड में नकली ढक्कन, स्टिकर और पैकिंग सामग्री तैयार करवा कर इस गिरोह को नियमित रूप से भेजता था।

पुलिस ने अपनाई तकनीकी

इस कार्रवाई में पुलिस ने उन्नत तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन, वित्तीय गतिविधियों, ट्रांजैक्शन पैटर्न, रूट ट्रेसिंग और डिजिटल नेटवर्क का गहन विश्लेषण किया।

टीम ने लगातार दोनों आरोपियों पर नजर बनाए रखी और उचित समय पर झारखंड में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस की सटीक योजना, पेशेवर समझ, जोखिम प्रबंधन और अनुशासित फील्ड एक्शन का उत्कृष्ट उदाहरण है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल

  1. राकेश कोहली (39 साल) जमशेदपुर, (झारखंड)
  2. मोहन प्रसाद गुप्ता (67 साल) जमशेदपुर, (झारखंड)

नकली शराब निर्माण मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी

1. नंद कुमार कुर्रे (34 साल), पोड़ी

2. इस्लाम उर्फ सुद्दू (45 साल), पोड़ी

3. शेख साजिद (28 साल), पोड़ी

4. छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी (26 साल), पोड़ी

एक अन्य आरोपी से भी होगी पूछताछ

एक अन्य आरोपी ईदरिस खान इस नेटवर्क का महत्वपूर्ण मास्टरमाइंड है। वर्तमान में यह थाना बोड़ला में दर्ज गांजा परिवहन प्रकरण में जेल में है। कबीरधाम पुलिस इसका पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है ताकि इस नेटवर्क की और कड़ियां उजागर की जा सकें।

Exit mobile version