
दरअसल, ग्राम भैंसाझार निवासी सूर्य प्रकाश बघेल (37) पिता दशरथ बघेल पिछले पंच वर्षीय चुनाव में पंच निर्वाचित हुआ था, जिसके बाद वो उपसरपंच बन गया। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिसंबर की सुबह वो घर से अपनी बाइक क्रमांक CG 11 BL 6975 में सवार होकर घर से निकला था। जिसके बाद शाम तक घर नहीं लौटा।
इससे परेशान परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन, मोबाइल स्विच ऑफ मिला। उन्होंने उसके परिचित सहित अन्य लोगों से जानकारी जुटाई। फिर भी सूर्य प्रकाश का कुछ पता नहीं चला। इस पर दूसरे दिन यानी कि चार दिसंबर को परिजन ने रतनपुर थाने में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कर उसकी तलाश करने का दावा करती रही।
जंगल में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश
शुक्रवार की सुबह भैंसाझार के जंगल में सूर्य प्रकाश की लाश संदिग्ध हालत में मिली। शव को देखकर लोगों ने उसकी पहचान कर घटना की जानकारी परिजन को दी। जंगल में लाश मिलने की खबर मिलते ही परिजन सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
सिर पर लाठी-रॉड से हमले के निशान, जंगल में मिली बाइक
पुलिस ने शव का परीक्षण किया, तब पता चला कि उसके सिर सहित अन्य जगहों पर लाठी-रॉड जैसे भारी वस्तु से हमले के निशान मिले हैं। उसके शरीर से खून भी बहकर सूख गए हैं। शव से करीब 200 मीटर दूर जंगल के बीच झाड़ियों में उसकी बाइक भी मिली है। ऐसे में पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पेशी में जाने निकला था पूर्व उपसरपंच
लापता पूर्व उपसरपंच की लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसके परिजन से पूछताछ की, तब पता चला कि घटना के दिन वो घर से पेशी में जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि किसी केस को लेकर बिलासपुर में उसकी पेशी थी। लेकिन, वो पेशी में पहुंचा या नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी नहीं है।
शाम तक वो घर नहीं पहुंचा, तब परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की। पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतक युवक का गांव सहित रतनपुर के कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस बोली- युवक की हत्या की आशंका, हर एंगल पर जांच
एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि, जंगल में युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है, जिसे देखते हुए जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ ही सर्च डॉग को बुलाया गया। मृतक के शरीर पर मिले चोटों के निशान से युवक की हत्या की आशंका है।
पुलिस इस मामले में परिजन सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। साथ ही मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन सहित अन्य तकनीकी जांच की जा रही है। जिससे हत्या के कारण और हत्यारों का पता लगाया जा सके।