छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में परिवार को युवक का शव खाट पर रखकर करीब 5 किमी पैदल चलना पड़ा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में परिवार को युवक का शव खाट पर रखकर करीब 5 किमी पैदल चलना पड़ा। पोस्टमॉर्टम के बाद भी यही स्थिति रही, जब शव को दोबारा गांव तक पैदल ढोकर ले जाया गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा कि लोग एम्बुलेंस के अभाव में चारपाई पर अपनों की देह ले जाने को मजबूर हैं। यह मोदी सरकार के विकास के खोखले दावों की जमीनी हकीकत है। वहीं, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का कहना है कि लकरालता तक सड़क का काम जल्द शुरू किया जाएगा। निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और भूमिपूजन भी किया जा चुका है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भारतपुर के लकरालता टोला निवासी सुरेन्द्र तिर्की (45) 29 दिसंबर से लापता था। 31 दिसंबर को उसका शव गांव के पास स्थित चीनी पानी तालाब में मिला। बताया गया कि वह मछली पकड़ने गया था और फिसलकर गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतापुर ले जाने को कहा। भारतपुर पंचायत तक सड़क बनी हुई है, लेकिन लकरालता टोला तक अब तक सड़क नहीं बन पाई है।

सड़क नहीं, इसलिए खाट बना शव वाहन

इसी वजह से शव वाहन गांव तक नहीं पहुंच सका। मजबूरन परिवार ने ग्रामीणों की मदद से खाट पर शव रखकर करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर भारतपुर तक पहुंचाया, जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतापुर ले जाया गया।

पोस्टमॉर्टम के बाद भी शव वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाया। जिस कारण परिजनों और ग्रामीणों ने शव को फिर खाट पर रखकर गांव तक पहुंचाया और अंतिम संस्कार किया।

पहाड़ी पर बसा है लकरालता टोला

ग्रामीणों ने बताया कि लकरालता टोला पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ है, जहां करीब 13-14 परिवार रहते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए केवल फॉरेस्ट की कच्ची सड़क है। जिस पर नाले के ऊपर पुलिया नहीं बना है। बड़े वाहनों का यहां पहुंचना लगभग असंभव है। जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में भी भारी परेशानी होती है।

यह विकास के खोखले दावों की जमीनी हकीकत- कांग्रेस

कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि, ये है तथाकथित चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सच्चाई। छत्तीसगढ़ में लोग एम्बुलेंस के अभाव में चारपाई पर अपनों की देह ले जाने को मजबूर हैं। यह कोई अपवाद नहीं, यह मोदी सरकार के विकास के खोखले दावों की जमीनी हकीकत है, जो जनता की पीड़ा को उजागर करती है।

जनवरी से शुरू होगा सड़क निर्माण- विधायक

इस मामले पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि लकरालता तक सड़क निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और भूमिपूजन भी किया जा चुका है। बारिश के कारण काम रुका हुआ था, लेकिन जनवरी से सड़क निर्माण का कार्य दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कई पहुंचविहीन गांवों को सड़क से जोड़ा जा रहा है और लकरालता टोला भी जल्द इससे जुड़ जाएगा।

Exit mobile version