दुर्ग जिले में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता की वजह से चोरी टल गई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता की वजह से चोरी टल गई। चोर दुकान में चोरी करने के लिए पीछे की दीवार को सब्बल और लोहे की रॉड से तोड़कर रास्ता बना रहे थे। लेकिन मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों और स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ लिया। यह मामला जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर का है।

घटना 13 जनवरी 2026 की रात से 14 जनवरी 2026 की तड़के के बीच की है, जब तीन युवकों ने ज्वैलरी दुकान में सेंध लगाने की कोशिश की। इस दौरान दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने संजय ठाकुर पिता स्व. खेमू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी खैरा थाना साजा जिला बेमेतरा और आशीष वर्मा, पिता सियाराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सण्डी थाना गंडई जिला केसीजी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों ने सुबह 4 बजे फोनकर बुलाया जानकारी के मुताबिक, गोपाल चौरसिया (47) थाना जामुल के एलआईजी 2670 हाउसिंग बोर्ड में रहते हैं। उनकी कैलाश नगर मोहनी मंगल के पास चौरसिया ज्वेलर्स नाम से दुकान है। वे 13 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। 14 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया और दुकान के पास बुलाया, तब जाकर उन्हें चोरी की पूरी जानकारी मिली।

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा जब ज्वेलर्स संचालक गोपाल चौरसिया दुकान पहुंचे, तो वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी। मकान मालिक बाबा कुम्हारे ने बताया कि तीन युवक चोरी की नीयत से दुकान के पीछे की दीवार को सब्बल और लोहे की रॉड से तोड़कर छेद कर रहे थे। आवाज और गतिविधि देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और दो युवकों को पकड़ लिया गया।

इसी दौरान तीसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आशीष वर्मा और संजय ठाकुर बताया है। पूछताछ में उन्होंने फरार साथी का नाम भकानंद बताया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, फरार की तलाश जारी लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है आरोपी जिले से फरार हो चुका है, जिसकी तलाश की जा रही है।

प्रार्थी ने बताया कि यदि समय रहते आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता, तो दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात और गल्ले में मौजूद नकदी चोरी हो सकती थी। घटना से दुकान की पीछे की दीवार को नुकसान पहुंचा है।

Exit mobile version