छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को खाद्य विभाग ने श्री हरि राइस मिल पर छापेमारी की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को खाद्य विभाग ने श्री हरि राइस मिल पर छापेमारी की। ​​​​​​राइस मिल से करीब 7 करोड़ रुपए का धान जब्त किया है। राइस मिल के अकाउंटिंग और रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई गई है। इसके बाद टीम ने 56 हजार 417 बोरी धान जब्त किया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक श्री हरि राइस मिल में 56 हजार 417 बोरी धान की कोई एंट्री नहीं मिली है। धान कहां से आया, किसने लाया कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की। जब्त धान को लेकर जांच की जा रही है।

वहीं राजनांदगांव में 1 करोड़ 46 लाख की अवैध धान जब्त की गई है। पुलिस ने रानीतालाब और पाटेकोहरा के बीच एक चेक पॉइंट लगाकर चेकिंग की। इस ऑपरेशन के दौरान महाराष्ट्र से आ रहे 6 बड़े ट्रकों को रोका गया। ट्रकों से बड़ी मात्रा में अवैध धान मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया।

पहला मामला-हरि राइस मिल पर छापा, 56,417 बोरी धान जब्त

दरअसल, पहला मामला जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम नेगुडीह स्थित श्री हरि राइस मिल का है। खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि राइस मिल में अवैध तरीके से धान खपाया गया है। इसी सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान जांच टीम राइस मिल के अकाउंटिंग और रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिली। जांच के दौरान 56 हजार 417 बोरी धान अवैध पाया गया, जिसका वजन 22,566.80 क्विंटल है। इसकी कीमत 7 करोड़ रुपए आंकी गई है।

कोचियों, बिचौलियों पर निगरानी

जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि राजस्व, खाद्य, मंडी और सहकारिता विभाग की संयुक्त उड़नदस्ता टीम लगातार गश्त कर रही है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कोचियों, बिचौलियों और राइस मिलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार पर कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान मिल के रिकॉर्ड में गड़बड़ी और संचालन में अनियमितताएं पाई गईं। मिल के प्रोपराइटर झामलाल साहू भी मौके पर मौजूद थे।

दूसरा मामला- राजनांदगांव में डेढ़ करोड़ का धान जब्त

दूसरा मामला राजनांदगांव जिले का है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने 1 करोड़ 46 लाख 90 हजार रुपए का धान जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार रात रानीतालाव–पाटेकोहरा मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान की गई है।

पुलिस ने महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ जा रहे छह बड़े ट्रकों को रोका। ट्रकों में लोड धान के लिए कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं मिले। इसके अलावा जिले में अलग-अलग चेक पॉइंट पर धान से लदे चार पिकअप ट्रक भी जब्त किए गए।

2170 कट्टा धान और 10 वाहन जब्त

कार्रवाई के दौरान कुल 2170 कट्टा (लगभग 845 क्विंटल) धान और 10 वाहन (6 ट्रक और 4 पिकअप) जब्त किए गए। जब्त धान और वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 46 लाख 90 हजार 800 रुपए आंकी गई है।

Exit mobile version