रायपुर-आरंग नेशनल हाईवे 53 पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवारों को कुचल दिया

Chhattisgarh Crimesरायपुर-आरंग नेशनल हाईवे 53 पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इनमें 6 साल का मासूम भी शामिल है। लाशें टुकड़ों में बंट गई थी। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान श्रवण जलक्षत्री (40), मंगलू जलक्षत्री (28) और तिलक जलक्षत्री (6) के रूप में हुई है। सभी आरंग के रहने वाले थे। श्रवण जलक्षत्री और मंगलू जलक्षत्री पिता-पुत्र थे। मछली पकड़ने गए थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, आरंग के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री और मंगलू जलक्षत्री शुक्रवार सुबह मछली पकड़ने के लिए गए थे। उनके साथ 6 साल का तिलक भी था। निसदा मोड़ के पास बाइक रांग साइड से पुल की ओर जा रही थी। वहीं महासमुंद की तरफ से मुरुम लोड हाईवा तेज रफ्तार में आ रहा था।

इस दौरान सुबह-सुबह हाईवा ने कंट्रोल खो दिया और बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीनों लोग बाइक से दूर जाकर गिरे। वहीं हाईवा का टायर भी चढ़ गया, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। लाशें टुकड़ों में बंट गई। सड़क खून से लाल हो गई।

परिजनों ने किया नेशनल हाईवे जाम

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के बाद हाईवा ड्राइवर मौके से भाग गया, लेकिन हाईवा को मौके पर छोड़ गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी आरंग पुलिस को दी। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

इस दौरान परिजनों ने मुआवजा और आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वहीं सूचना मिलते ही आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म हुआ। पुलिस ने सड़क पर बिखरे शवों के अवशेष इकट्ठा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेजा।

आरोपी ड्राइवर के खिलाफ FIR, तलाश जारी

आरंग पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने चक्काजाम किया था, जिसे समझाइश के बाद क्लियर करा लिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतकों की लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं आरोपी ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हाईवा को जब्त कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version