वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिलासपुर सबसे गर्म रहा। यहां अधिक तापमान 39.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गयामई में सामान्य से ज्यादा बारिश
मानसून जल्द आने और सप्ताहभर पश्चिमी विक्षोभ और अन्य सिस्टम के कारण हुई बारिश ने मई को तरबतर कर दिया। प्रदेश के अधिकांश जिलों में मई के 30 दिनों में नॉर्मल से अधिक बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 में से 4 जिलों में ही औसत से कम बारिश हुई है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के डेटा नहीं आए हैं। इस तरह 24 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी हैबारिश की रफ्तार में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव
पिछले 6 दिन में बारिश की रफ्तार भी फ्लेक्चुएट होती रही है। जहां बीते बुधवार को 74 इलाकों में बारिश हुई है। गुरुवार को सिर्फ 27 इलाकों में बारिश हुई है। शुक्रवार को 25, शनिवार को 20, रविवार को 33 और सोमवार को सिर्फ तीन जगहों पर ही न्यूनतम 10 मिमी बारिश हुई।