रायपुर। आज सुबह कांग्रेस के चार और विधायक दिल्ली गए हैं। वही निगम-मंडलों के अध्यक्ष भी दिल्ली जा रहे हैं। जो चार विधायक आज सुबह की फ्लाइट से दिल्ली गए, उनमें विधायक कुंवर निषाद, विनय भगत, ममता चंद्रकार और लक्ष्मी ध्रुव शामिल हैं।
वही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विधायकों का अपने हाईकमान से मिलना गलत नहीं है. एक ओर विधायकों के दिल्ली दौरे को बीजेपी मुद्दा बना रही है. और पीसीसी चीफ ने भी इस पर उठ रहे सवालों को ये कहकर खत्म किया कि विधायकों का आलाकमान से मिलना कोई गुनाह नहीं है।
दरअसल सीएम भूपेश बघेल आज राजीव भवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ये बात कही है.
विधायकों के दिल्ली दौरे पर @bhupeshbaghel
मीडिया इसके पीछे क्यों पड़ी है, विधायक आते-जाते रहते हैं, कोई राजनीतिक घटनाक्रम हुआ क्या? गए हैं आ जाएंगे। हर व्यक्ति स्वतंत्र है कोई आदमी आए जाए @ndtv @ndtvindia #Congress pic.twitter.com/hzvFYWpnjO— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 2, 2021