नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली चुटकी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने पर सियासी बवाल मचा है। कांग्रेस मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलने और नरेंद्र मोदी के नाम पर स्टेडियम का नामांकरण करने पर सवाल उठा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करने पर चुटकी ली है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लगता है नरेंद्र मोदी का भूतपूर्व होने का वक्त आ गया है। भाजपा की ये पुरानी परंपरा रही है कि अटलजी के रहते अटल चौक भी बनाया गया था। उसी रास्ते पर अब नरेंद्र मोदी चल रहे हैं। आज स्टेडियम का नामांकरण से संकेत मिलता है कि वो भी भूतपूर्व होने वाले हैं।

आपको बता दें कि आज ही दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उदघाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। इस मौके पर मौजूद गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात की घोषणा की थी कि इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा जायेगा।

Exit mobile version