सीएम भूपेश बघेल ने की पूर्व मराठा शासक बिम्बाजी भोंसले के समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण की घोषणा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नर्रा गांव में स्थित छत्तीसगढ़ के पूर्व मराठा शासक बिम्बाजी भोंसले के समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने मराठा संघ की सामाजिक भवन के लिए जमीन की मांग के सम्बंध में कहा कि मराठा सेवक संघ को भी अन्य समाजों की भांति कलेक्टर गाइडलाइन दर के 10 प्रतिशत मूल्य पर भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित मराठा सेवा संघ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर संघ के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेड़ेकर, प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र दानी, मधोजी भोंसले और मंगला दानी भी उपस्थित थीं ।

Exit mobile version