बालोद जिले में सीएम भूपेश ने की तीन चुनावी सभाएं, कहा- भाजपा की गांरटी की कोई गारंटी नहीं

Chhattisgarh Crimes

बालोद। सीएम भूपेश बघेल रविवार बालोद जिले के दौरे पर थे। उन्होंने जिले तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सभा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा की ओर से जारी घोषणा पत्र को जुमलेबाजी बताते हुए कहा कि भाजपा की गांरटी की कोई गारंटी नहीं है। भाजपा महतारी वंदन योजना के तहत फार्म भरवा रही है, मतलब दाल काली है। फार्म के चक्कर में मत पड़िए।

CM Bhupesh held three election meetings in Balod district, said- there is no guarantee of BJP’s guarantee.

कांग्रेस की लक्ष्मी गृह योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए आफलाइन नहीं बल्कि आनलाइन फार्म भरवाऊंगा। किसी को भी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि कर्जमाफी की घोषणा के बाद सबसे ज्यादा खुशी भाजपाईयों में हैं। भाजपा वाले ही ज्यादा कर्ज लिए है। उनका भी कर्जा हमारी सरकार आते ही माफ किया जाएगा।

सरगुजा के सीतापुर में दिए गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि पांच साल पहले 10 क्विंटल धान खरीदी का फैसला हुआ। उसी समय बोनस भी बंद हुआ। भाजपा शासन काल में ही बस्तर में नक्सली घटनाएं बढ़ी। कुल मिलाकर भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ को पीछे धकेलने का काम किया।

सीएम ने इस दौरान बागियों पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जिनसे न सरकार बनना है, न बिगड़ना है, वे भी विधायक के लिए खड़े हो जाते है। एक को प्रतीक के लिए खड़े किया जाता है। बालोद हमेशा विचारधारा की लड़ाई लड़ता आया है। कुछ लोग अपने अहम के चलते पार्टी को नुकसान पहचाने की कोशिश करते है, लेकिन पार्टी से ज्यादा स्वयं को नुकसान होता है। जो गए सो गए उनकी चिंता नही करनी है, जो है उनकी चिंता करना है।

इन जगहों पर हुई सभा
रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तीन जगहों पर सभा हुई। सबसे पहले उन्होंने डौंडीलोहारा विधानसभा के ग्राम बटेरा पहुंचे। इसके बाद संजारी बालोद विधानसभा के ग्राम पेंडरवानी और फिर गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम मोहंदीपाठ में चुनावी सभा को संबोधित किया।

Exit mobile version