इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 31 अक्टूबर को 148वीं जयंती हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ट्वीट कर उन्हेंने नमन किया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा, देश की संगठित संरचना के निर्माण के लिए संकल्पित, अपने प्रयासों से भारत को एकसूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सादर नमन. राष्ट्र सेवा को समर्पित उनका जीवन चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा. देश सदैव उनका ऋणी रहेगा.

वहीं, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली, अद्भुत साहस की मिशाल, लौह-महिला, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और कोटि कोटि नमन करते हैं.

Exit mobile version