कंपनी कर्मचारी को दीवाली पर मिले नगदी बोनस व मोबाइल की लूट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के खमतराई थाना इलाके के बंजारी नगर मस्ज़िद के सामने कल गुरुवार शाम 5 बजे आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

इस दौरान बढ़ते विवाद के बीच बदमाशो ने पीड़ित के अपहरण की भी कोशिश की। पीड़ित लवकुश दास निवासी बिरगांव ने बताया कि वह सिलतरा स्थित सुनील इस्पात में काम करता है। कल सुबह 10 हज़ार रुपए बतौर बोनस के रूप में उसे नगदी मिले थे।

शाम 5 बजे के करीब बंजारी नगर निवासी अपने भाई-भाभी के घर त्यौहार की बधाई देने जा रहा था कि अचानक उसकी बाइक रूकवाकर अज्ञात बदमाशों ने पहले पीड़ित के सिर पर प्राणघातक वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पीड़ित का मित्र रोहित मरावी मौके से जान बचाकर भाग गया।

घायल पीड़ित घटना के बाद इलाज के लिए भर्ती था जहां उपचार के बाद आज थाना पहुँच उसने शिकायत की।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल पहुँच पुलिस टीम प्रत्यक्षदर्शियों से अज्ञात आरोपियों की पूछताछ कर रही है व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।

Exit mobile version