नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आज हल्ला बोल रैली कर रही है। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के नेता आज रामलीला मैदान में जुटकर सरकार पर बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए दबाव बनाएंगे। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रामलीला मैदान में जुट गए हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘महंगाई से लोगों की कमर टूट चुकी है। हल्ला बोल की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी।
छग के सीएम भूपेश बघेल भी महंगाई पर हल्ला बोल रैली में शिरकत करने पहुंचे है. मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं। देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी। हम आम जनता की आवाज उठाते रहेंगे।
रायपुर में झारखंड UPA के विधायकों के होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – मैं बचाने वाला कौन होता हूं? वे खुद आए हैं, वे हमारे मेहमान हैं. अधीर रंजन चौधरी अपने समर्थकों के साथ मार्च निकाल रहे थे और इसी दौरान समर्थकों और दिल्ली पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. उसके बाद कांग्रेस समर्थकों को पुलिस ने रामलीला मैदान में आकर छोड़ दिया. ये भी खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली पहुंच गए हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया था कि राहुल हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए दोपहर करीब एक बजे रामलीला मैदान पहुंच सकते हैं. दिल्ली पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा.
हम आम जनता की आवाज उठाते रहेंगे। #महंगाई_पर_हल्ला_बोल_रैली pic.twitter.com/oAKzWLgGES
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 4, 2022
इससे पहले प्रदर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अकबर रोड से हिरासत में ले लिया। पुलिस की गाड़ी में बैठते हुए सभी कार्यकर्ता वंदे-मातरम और हल्ला बोल के नारे लगाते रहे। प्रदर्शन से पहले राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा- ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त।’
कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ आंदोलन
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस लगातार कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ आंदोलन कर रही और उसी की अगली कड़ी में रविवार को यहां विशाल रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही दिल्ली तथा आसपास के राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने आम जनता को राहत देने के लिए महंगाई रोकने के वास्ते तत्काल कदम उठाने की मांग की।
वेणुगोपाल ने कहा- सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दी है। उसकी नीतियों ने लोगों को महंगाई की आग में धकेल दिया है। महंगाई को लेकर मोदी सरकार असंवेदनशील है। यह आश्चर्य की बात है कि संसद पर इस मुद्दे पर चर्चा होती है, विपक्ष हंगामा करता है, देशभर में आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन सरकार चुप बैठी हुई है। सरकार को आम जनता की फिक्र करनी चाहिए।
यह रैली सरकार को हमारा संदेश- जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज की हल्ला बोल रैली का राज्य चुनावों या 2024 के लोकसभा चुनावों से कोई सरोकार नहीं है। यह सिर्फ इस असंवेदनशील सरकार के लिए हमारा संदेश है कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है।
#WATCH | Delhi: Congress workers marching against price rise detained by the Delhi police. The protestors were moving from Banga Bhawan to AICC headquarters at Akbar Road pic.twitter.com/SNvlgChDgT
— ANI (@ANI) September 4, 2022