कांग्रेस सांसद राजीव सातव को निधन, कोरोना से हुए थे संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन हो गया है। वह पहले कोरोना से संक्रमित थे। बाद में उन्हें निमोनिया हो गया था। राजीव सताव का पिछले कुछ दिनों से पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है।

सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, ”निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज… राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी। अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो!”

Exit mobile version