आज फिर PCC चीफ मोहन मरकाम के सामने राजीव भवन में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आज फिर रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी और गाली-गलौज होने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सनी अग्रवाल और कांग्रेस महासचिव अमरजीत चावला के बीच हाथापाई हुई है. ये घटना पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने हुई है.

बता दें कि कल भी राजीव भवन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के सामने छत्तीसगढ़ NSUI के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। हालांकि हंगामा की असली वजह क्या है यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन दो पक्षों में मारपीट, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई है। इस घटना के बाद आला नेताओं ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई है।

Exit mobile version