कोरोना पॉजिटिव कैदी चकमा देकर हॉस्पिटल से हुआ फरार, जेल प्रहरी निलंबित

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बंदी अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. अस्पताल से कोरोना संक्रमित बंदी के फरार होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद जेल अधीक्षक राजेंन्द्र गायकवड़ ने जेल प्रहरी अनील गुप्ता को निलंबित कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर निवासी 24 वर्षीय अनुप सन्ना को युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी में 9 नंवबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत से जेल वारंट जारी होने पर स्वास्थ्य जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद बंदी को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां से वो दिवाली से ठीक पहले बीते 13 नंवबर की शाम करीब 5 बजे अस्पताल से फरार हो गया. बंदी के फरार होते ही अस्पताल के डॉक्टरों ने जेल प्रहरी को दूरभाष पर सूचना दी. पुलिसकर्मियों और जेल प्रहरी ने बंदी की खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है.

Exit mobile version