SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे गिनाए और ठग लिया डेढ़ लाख रुपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक शख्स से ठगी हो गई है। ठग ने उसे SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे गिनाए। साथ ही ये भी कहा कि हम तो आपको केवल समझा सकते हैं, बाकी आपकी मर्जी। फिर ओटीपी लेकर खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए उड़ा दिए। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

बैहार गांव का रहने वाला शब्दशरण साहू पेशे से प्लंबर है। उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरंग की शाखा में अकाउंट है। उसने बैंक से 2020 में क्रेडिट कार्ड इशू करवाया था। मगर कुछ महीने पहले उसे लगा कि क्रेडिट कार्ड को बंद करवा देना चाहिए। इसके बाद वह बैंक गया था। वहां उसे बैंक मैनेजर ने कहा कि आप क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में जाओ। वहां जाने पर आपका काम जो जाएगा।

इसके बाद शब्दशरण क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में गया। वहां मौजूद कर्मचारी ने शब्दशरण को कहा कि आपके पास कस्टमर केयर का फोन आएगा। पूछी गयी जानकारी बताने के बाद आप का क्रेडिट कार्ड हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

इस बीच 15 जुलाई को शब्दशरण के पास एक शख्स का फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि एसबीआई कस्टमर केयर से बात कर रहा हूं। फिर उसने कहा कि आप क्रेडिट कार्ड मत बंद करवाईये। इसके बहुत सारे फायदे हैं। मगर शब्दशरण राजी नहीं हुआ।

कुछ देर बाद ठग ने कहा कि चलिए ओटीपी बता दीजिए, हम कार्ड बंद कर दे रहे हैं। इसके बाद उसने जैसे ही ओटीपी बताया शब्दशरण के खाते से एक लाख 61 हजार रुपए कट गए। वहीं इस बात की जानकारी पीड़ित को कुछ समय बाद लगी। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि क्रेडिट कार्ड बंद कराने की सूचना उसने केवल बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के स्टाफ को दी थी। उसे नहीं पता कि यह बात कैसे ठगों तक पहुंच गयी। इस मामले में आरंग थाना प्रभारी एस. एन.सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। क्रेडिट कार्ड बंद कराने की बात बैंक से लीक हुई है या नहीं, इन पक्षों पर भी जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद इसमें आगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version