दर्दनाक सड़क हादसे में क्रिकेटर की मौत

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। एक दर्दनाक सड़क हादसे में क्रिकेटर की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवाल दो क्रिकेटर मैच खेलकर वापस लौट रहे थे। घटना बीजापुर के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के जांगला में हुआ। मृतक क्रिकेटर का नाम अविनाश और मोहन है।

g

जानकारी के मुताबिक बीजापुर में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए जगदलपुर से अविनाश और करणदीप भी गये हुए थे। दोपहर करीब 1 बजे टूर्नामेंट से वापसी के दौरान सामने से आ रही एक बाइक से क्रिकेटरों की बाइक टकरा गयी, जिसमें अविनाश की मौत हो गयी। वहीं करनदीप को बेहतर इलाज के जगदलपुर के डिमरापाल हॉस्पिटल में रेफर किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक मोहन लेकामी कुटरू से पेदुमपाल अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था, जिसकी जांगला के मातवाड़ा मोड़ के पास क्रिकेटरों की बाइक से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे मोहन और क्रिकेटर अविनाश की मौके पर ही मौत हो गयी। महिला का इलाज भैरमगढ़ अस्पताल में चल रहा है ।

 

Exit mobile version