लापता युवक की पड़ोसी के घर के पीछे मिला शव, इलाके में फ़ैली सनसनी

Chhattisgarh Crimes

 

 गरियाबंद। जिले के छुरा थाना इलाके में लापता युवक का शव पड़ोसी के घर के पीछे बाड़ी से बरामद हुआ है. पड़ोस की महिला जब बाड़ी में चरने गई बकरी को लेने पहुंची, तब उसकी नजर कुत्तों की झुंड पर पड़ी. उसने देखा कि कपड़ों से ढंके शव को कुत्ते नोच रहे थे और बदबू भी फैल रही थी. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर रही है. पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय जयप्रकाश अग्रवाल के रूप में हुई है. मृतक की मां और छोटा भाई 29 दिसंबर को रायपुर के लिए निकले थे. उसी रात जयप्रकाश भी अपनी बाइक से निकला था. पत्नी ने बताया कि पति भी शादी में जाने के लिए उसी रात निकले थे. लेकिन युवक का शव टी शर्ट और बरमूडा में मिला है. इसलिए पत्नी के बयान और पति के पहनावे में विरोधाभास है. हो सकता है कि इस हत्या में घर के लोग भी शामिल हो. हालांकि यह पुलिस की जांच में ही साफ हो पाएगा. मृतक के दो बच्चे भी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच के साथ ही उसका कॉल डिटेल भी खंगाल रही है.

Exit mobile version