जंगली हाथी का शव मिला, वन विभाग में हड़कंप

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुहकीमार में आज फिर एक जंगली हाथी का शव मिला है। गांव में हाथी का शव मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृत हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जंगली हाथी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे करंट से शिकार की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनहर बीट में आज एक बार फिर से जंगली हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हडक़ंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। विभाग के अधिकारी अभी तक कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।

Exit mobile version