आज ही निपटा लें बैंकिंग से जुड़ी जरुरी काम, कल से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो देरी नहीं करें वरना आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल बैंक कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। लगातार चार दिन बैंक बंद होने के चलते इस बार लोगों को कैश की किल्लत हो सकती है।

बैंक कर्मियों ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर एक बार फिर हड़ताल का ऐलान किया है। 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मियों ने हड़ताल का फैसला किया है। शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 2 दिन तक बैंक कर्मियों की हड़ताल से लगातार 4 दिनों तक बैंक में कामकाज बंद रहेंगे।

बैंक कर्मियों की हड़ताल से ATM की वर्किंग पर भी असर पड़ेगा। हालांकि बैंक प्रबंधन का दावा है कि ATM में कैश की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। जिससे किसी को परेशानी न हों।

Exit mobile version