पति-पत्नी में हुआ विवाद: पत्नी ने खुद को लगाई आग

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पति पत्नी के बीच हुई मामूली विवाद इस हद तक बढ़ गई, कि पत्नी ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली, उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भुण्डा के आश्रित मोहल्ला भौवा कांपा में रहने वाले चरण खूंटे और उनकी पत्नी प्रेमलता खूंटे का 1 वर्ष का मासूम बच्चा है। उसे पिछले कुछ दिनों से सर्दी खांसी हो गई है।

उसे समय-समय पर दवा पिलाना रहता है, लेकिन हेमलता दवा पिलाना भूल गई। सिरप नहीं पिलाने पर पति ने उसे डांटा, तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। खुद को अपमानित महसूस कर हेमलता घर छोड़कर जाने लगी, तो उसके देवर ने आगे बढ़कर उसे रोका, और वापस उसे घर लेकर आया, लेकिन पति चरण खूंटे फिर से उसे डांटने लगा।

जिससे क्षुब्ध होकर हेमलता ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। महिला को जलता देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए, और सब ने किसी तरह मिलकर आग को बुझाया, साथ ही 112 डायल को सूचना दी गई । वाहन की मदद से महिला को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया गया। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। महिला के होश में आने के बाद पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी।

Exit mobile version