निगम में दिवाली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

महापौर और निगमायुक्त ने कर्मियों को दिवाली की बधाई दी

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। रायपुर नगर निगम मुख्यालय भवन में आज दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष तौर पर प्लेसमेंट,चतुर्थ वर्ग और तृतीय वर्ग को सम्मानित किया गया।
महापौर एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्य सुंदर जोगी,निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर आयुक्त द्वय अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, अरविंद शर्मा और शैलेन्द्र पाटले की मौजूदगी में आज शाम 5 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निगम में इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया। इस आयोजन के लिए महापौर श्री ढेबर ने आयुक्त श्री चतुर्वेदी को बधाई देते हुए इस तरह का आयोजन अन्य त्यौहारों पर भी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चतुर्थ तथा तृतीय वर्ग के कर्मचारी हर समय कार्य में जुटे रहते हैं तथा अपना कर्तव्य अच्छी तरह से निभाते हैं। इस वजह से  उनका सम्मान कर हौसला अफजाई करना भी जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान प्लेसमेंट, चतुर्थ तथा तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को मंच पर बुलाकर साल और मिष्ठान देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
Exit mobile version