आबकारी विभाग ने पकड़ा 20 पेटी अवैध शराब

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आबकारी विभाग रायपुर ने आज बड़ी कार्यवाही कर अन्तर राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चंदिनि डीह से नंदन वन जाने के मार्ग पर शंका के आधार पर वाहन क्रमांक CG 04 MC 2939 को रोक कर तलाशी लेने पर आरोपी 1.इंद्रपाल सिंह उम्र 18 वर्ष गुढ़ियारी (मौके से फरार) एवं 2. ईश्वर साहू उम्र 23 वर्ष सुपेला भिलाई निवासी के कब्जे से 20 पेटी कुल 172.8बल्क लीटर संत्रा देशी दारू महाराष्ट्र निर्मित मदिरा बैच no 21 may 2021,उत्पादक मे 7 स्टार डिस्टिलरी बरामद किया गया। सामूहिक गश्त के दौरान आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंग,जी आर आड़े, पंकज कुजूर ,अरविंद साहू मुख्य आरक्षक पुरूषोत्तम साकार,आरक्षक सुमीत शर्मा ,सुदर्शन चौधरी साथ रहे।

Exit mobile version