आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास सर एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर व कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार सर के निर्देशानुसार व रायपुर जिला उपायुक्त आबकारी अधिकारी अनिमेष नेताम सर के मार्गदर्शन में आज जिला-रायपुर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 1. आज होली के कारण अवैध शराब के भंडारण की सूचना पर ग्राम भैंसा वृत खरोरा में देवकी घृतलहरे के घर से 75.6 लीटर विदेशी शराब बरामद कर आरोपीया देवकी घृतलहरे पति साधु राम उम्र 52 साल ग्राम भैंसा ,थाना खरोरा को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवम आरोपीया के विरुद्ध 34(2),36,59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Exit mobile version