मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया विभाग की बिल्डिंग में धमाका, रॉकेटनुमा विस्फोटक से हमला

Chhattisgarh Crimes

चंडीगढ़। मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर के समाने धमाका होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की खुफिया मुख्यालय की बिल्डिंग पर रॉकेज जैसी चीज गिरी और इसके बाद धमाका हुआ। विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक शाम 7:30 बजे के आसपास संदिग्ध रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। यहां पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। यह रॉकेट प्रोपेट ग्रेनेड है। इसे पंजाब पुलिस की खुफिया विभाग की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फेंका गया। अब मुख्यालय के बाहर सख्त सुरक्षा का घेरा बनाया गया है।

सामने आईं तस्वीरों के मुताबिक तीसरी मंजिल में विस्फोटक के गिरने के बाद खिड़कियां टूट गई हैं। पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर इस तरह का हमला बड़ी इंटेलिजेंस चूक की ओर भी इशारा करती है।

Exit mobile version