अपर कलेक्टर को सेवानिवृत्ति पर आदिवासी समाज द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया अपने शासकीय सेवाकाल के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत्त होने को लेकर गरियाबंद सर्व आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी भवन में भावभीनी विदाई दिया गया।

बिदाई समारोह के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के विभिन्न पदाधिकारीयो के द्वारा गुलाल लगाते हुए शाल-श्रीफल भेंट किये। हाश्री चौरसिया के बिदाई के दौरान सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष भरत दीवान,लोकेश्वरी नेताम सभापति जिला पंचायत और युवा प्रकोष्ठ सर्व आदिवासी के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव ने कहा कि चौरसिया कार्य के प्रति तत्पर रहने के कारण अपनी पहचान कर्तव्यनिष्ट अधिकारी के रूप में रखे है। राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल चयन व जमीन की उपलब्धता तथा डोंगरीगांव में शासकीय कार्य हेतु जमीन चयन व रिकार्ड की उपलब्धता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आदिवासी समाज द्वारा उनके सेवानिवृत्ति पर सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उमेदि कोर्राम और संजय ध्रुव उपाध्यक्ष, जिला पंचायत समाज ग्वाल सिंह सॉरी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भुंजिया समाज , पुरुषोत्तम ध्रुव सचिव यु.प्र.सर्व आदिवासी समाज,वीरेन्द्र ध्रुव, सावित्री नागेश,इन्दर ध्रुव,यसवंत ध्रुव,भगसिंग ठाकुर,निरंजन ध्रुव, चित्ररेखा ध्रुव बालकृष्ण ध्रुव भूपेन्द्र ध्रुव खगेश्वर डालचंद नवतु राम कमार सुरेखा नागेश रामनाथ ,गैंद लाल लालटू राम मोहन नेताम गजानन मरकाम उपस्थित थे।

Exit mobile version