कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर खेत में किसानों ने किया प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. मोर्चा रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमत आधा करने के साथ तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग कर रहा है. इस कड़ी में टाटीबंध के साथ-साथ दुर्ग जिले के भिलाई गांव के खेत में किसानों ने प्रदर्शन किया.

छत्तीसगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर रायपुर के टाटीबंध चौक में प्रदर्शन किया गया. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले, जब तक केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक ये हर रोज सुबह 10 से 12 बजे तक 2 घंटे के लिए सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे, इसके अलावा किसान संगठनों की मांग है कि पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम भी कम किये जायें।

Exit mobile version