
बेमेतरा। किसान के खेत में आगजनी का मामला सामने आया है, जहां खेत में रखा पैरावट जलकर खाक हो गया। बताया गया कि ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना दमकल की विभाग को दी, लेकिन दमकल की टीम बिना पानी के ही देर से खेत में पहुंची थी। अंतत: ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बेमेतरा जिले के अंधियारखोर गांव का है, जहां किसान के खेत में रखे पैरावट में बुधवार दोपहर आग लग गई। किसान के तीन एकड़ी के फसल का पैरावट खेत में रखा हुआ था। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पैरावट में आग कैसे लगी।