पूर्व CM डॉ रमन ने योग कर प्रदेशवासियों को दी बधाई, ट्वीट कर कहा- योग न सिर्फ़ स्वस्थ जीवन का सरलतम मार्ग है, बल्कि हमारी संस्कृति का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम रमन सिंह ने साझा संदेश देते हुए कहा, योग न सिर्फ़ स्वस्थ जीवन का सरलतम मार्ग है, बल्कि हमारी संस्कृति का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह भारत ही है, जिसने विश्व को योग की कला सिखाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के प्रति समर्पण ने इसे #InternationYogaDay के माध्यम से पूरे विश्व में पहुंचाया है.

वहीं विधायक और भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर योग दिवस के अवसर पर कुरूद में आयोजित योगाभ्यास शिविर में शामिल हुए. साथ ही बालाजी विद्या मंदिर में योग कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने शामिल हुए.

इसके अलावा भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, बिलासपुर संभाग प्रभारी किरण देव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बेलतरा जिला बिलासपुर में आयोजित योग शिविर में शामिल होकर योगाभ्यास किया.

Exit mobile version