रायपुर पहुंचे पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव : महान क्रिकेटर को राजधानी की गर्मी ने किया परेशान, साथ थे मदनलाल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और मदनलाल पहुंचे। 80 के दशक की इन दोनों स्टार क्रिकेटर्स को देखना रायपुर के लोगों के लिए एक्साइटमेंट भरा रहा। हालांकि माैसम और भीड़-भाड़ की वजह से दोनों जरा असहज होते दिखे।

कपिल देव रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल पहुंचे। इनके साथ मदनलाल भी थे। यहां एक क्रिकेट स्पोर्ट सेंटर शुरू किया गया है। कपिल देव के आने का प्रचार लगातार बीते 1 सप्ताह से किया जा रहा था। लिहाजा मौके पर आम लोगों की भीड़ भी पहुंच गई। आयोजक भीड़ को संभाल नहीं पाए। कपिल देव के साथ सेल्फी क्लिक करने की जिद करते हुए भीड़ उनके करीब आ गई।

पहले ही गर्मी से परेशान कपिल देव भीड़ की वजह से नाराज दिखे। यही हाल मदनलाल का रहा। आयोजकों पर दोनों ही नाराज होते दिखे। दरअसल सिटी सेंटर मॉल नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। यहां कई तरह के आउटलेट शुरू किए जा रहे हैं । मॉल के बाहरी और अंदरूनी हिस्से में रेनोवेट भी किया जा रहा है।

Exit mobile version