तीन लाख की चोरी मामले में पूर्व सुरक्षागार्ड गिरफ्तार, मॉल को बनाया था निशाना

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। बिनाका मॉल में हुए लाखों रुपए के चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने लाखों नगदी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 24 जनवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने बिनाका मॉल में स्थित रिलायंस ट्रेड्स कार्यालय से 2 लाख 98 हजार रुपए से अधिक की नगद राशि को पार कर दिया था. जिसके बाद रिलायंस ट्रेड्स के संचालक ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया था. मामले को गंभीरता से लेते पुलिस की एक टीम का गठन कर संदिग्ध लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करना शुरू कर दिया.

आरोपियों की पतासाजी के दौरान ही पुलिस ने सन्देह के आधार पर तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा, जिनसे कड़ी पूछताछ की गई. आखिरकार तीनों आरोपी नन्दकिशोर बघेल (25 वर्ष), राजेश कश्यप (27 वर्ष) और प्रभुनाथ कश्यप (26 वर्ष) निवासी छिंदबहार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस मामले में मुख्य आरोपी नन्दकिशोर बघेल रिलायंस ट्रेड्स में पहले सुरक्षागार्ड रह चुका है.

Exit mobile version