बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। बरोण्डा बाजार स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार हो गए हैं. अपचारी लड़कों ने भागने से पहले नगर सैनिक व अटेंडेंट को पत्थर मारकर घायल किया, फिर चाबी छिनकर गेट खोल फरार हो गए. दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. इसे भी पढ़ें : CG NEWS: जहर सेवन कर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, कुष्ठ बीमारी ठीक न होने से था परेशान

जानकारी के अनुसार, फरार हुए चार अपचारी बालकों में से दो चोरी, एक बलात्कार और एक गांजा तस्करी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था. इनमें से दो गरियाबंद, एक बलौदाबाजार और एक सरायपाली-महासमुंद का रहने वाला है.

बालकों के फरार होने की सूचना बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश मे जुटी है. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी कई बार और कई अपाचारी बालक फरार हो चुके हैं.

 

Exit mobile version