रायपुर में सिम बंद होने का झांसा दे केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर लगभग 2 लाख रूपए की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सिम बंद होने का झांसा देकर केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर आनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाने में प्रार्थी शंकर झा ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़ित से केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर एक लाख 98 हजार रुपये की ठगी की गई है। शंकर के नंबर में अज्ञात फोन धारक का फोन और सिम ब्लाक होने की बात कही। इसके बाद उसने विश्वास में लेकर केवाइसी अपडेट कराने आनलाइन पेमेंट का तरीका बताया।

उसके बताए अनुसार फोलो किया और एक नंबर आया और अज्ञात फोन धारक को दे दिया। खाते का नंबर देते ही खाते से एक लाख रुपये कटने का मैसेज आया। इसके बाद जब तत्काल बैंक मैनेजर को फोन कर सूचना दी। जब तक बैंक खाते को ब्लाक करता तब तक 98 हजार रुपये और कट गए। ऐसे में दो बार में एक लाख 98 हजार रुपये निकाल लिए गए।

 

Exit mobile version