मैनपुर। आदिवासी अंचल क्षेत्र में गांजा तस्कर एवं हीरा तस्कर की बोलबाला बढ़ते ही जा रहा है आए दिन गांजा एवं हीरा तस्करी करने वाले मैनपुर पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पुलिस मैनपुर रुपेश कुमार डांडे के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने पेट्रोलिंगकिया जा रहा है।
आज शनिवार को पेट्रोलिंग दरमियान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बस स्टेशन मैनपुर में हनुमान मंदिर के पास एक काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रख कर बस का इंतजार करते खड़ा है उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ बस स्टेशन मैनपुर के हनुमान मंदिर के पास बैठे मिलने पर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किए जिसमें अपना नाम कमलेश कुमार गोंड़ पिता शिव मुनि गोंड़ उम्र 22 वर्ष ग्राम गरयां बेलहरी पोस्ट मझौवां थाना हल्दी जिला बलिया मझुवां उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया।
जिनके पास रखे काला रंग के एक बैग में खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ दो पैकेट में करीबन 20 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ रखा हुआ पाया गया जिसके तहत् तस्करी की धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । उक्त कारवाही में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल सिदार व छबीलाल टांडेकर प्रधान आरक्षक संतोष ठाकुर विनोद सिंह नरेटी किशन पटेल संजय सूर्यवंशी हरिशद सांडिल मिथिलेश नागेश रविकांत ठाकुर नरेश निषाद पुरुषोत्तम डहाटे मनोहर यादव की सराहनीय भूमिका रही है।