बाइक में गांजे की तस्करी, 5 लाख नगदी के साथ 100 किलों गांजा जब्त, दो आरोपी भी पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। बलौदा बाजार पुलिस ने मोटरसाइकिल में गांजा तस्करी कर रहे तस्करों और नगदी 5 लाख रुपये जब्त किये है। आरोपियो के पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार लवन पुलिस चौकी को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद बगबुड़ा रोड लवन में घेराबंदी कर लवन की ओर से आ रही एक हार्नेस मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक CG -२२ R 7522 को रोक गया। संदेहियो से पूछताछ पर अपना नाम लवन निवासी शिव कुमार साहू 29 वर्ष और शुभम साहू 21 वर्ष होना बताया। साथ ही बाइक में रखी सफेद कलर की बोरी की तलाशी ली गई तो 20 किलो गांजा मिला। साथ ही आरोपियो के पास से एक बटन स्प्रिंग चाकू, नगदी 50 हजार और दो मोबाइल भी जब्त किया गया।

आरोपियो ने पूछताछ में गांजा को उड़ीसा से 20 फरवरी को मंगवाया बताया। साथ ही इस गांजे को लवन स्थित अपने घर में रखे थे और बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे। आरोपियो की निशान देही पर उनके घर से 4 प्लास्टिक बोरियों में भरा 80 किलोग्राम गांजा तथा एक थैले में रखा नगदी रकम साढे चार लाख रुपये जब्त किया गया है।

Exit mobile version