डेढ़ लाख का गांजा जब्त, कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। ओडिशा से गांजा खरीद बिलासपुर लेकर जा रहे 2 तस्करों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के बसना थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पलसापाली बेरियर के पास घेराबंदी की। इस दौरान ओडिशा की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 09 एलक्यू 3561 को रास्ते में रोककर जांच की।

पूछताछ के दौरान आरोपियों में 1 जरसभाठा वार्ड 8 बिलासपुर निवासी पप्पू मुसलमान बताया। वहीं दूसरे आरोपी ने अपना नाम सागरपाली ओडिशा निवासी बैसाखू बुड़ेक बताया। कार की तलाशी के दौरान डिक्की में अलग-अलग पैकेटों में करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का 15 किलो गांजा मिला।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा को बिक्री करने बिलासपुर लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से तस्करी में प्रयुक्त कार, 1 मोबाइल और नकदी डेढ़ हजार रुपए को जब्त कर नारकोटिक एक्ट 20 बी के तहत कार्रवाई की।

Exit mobile version