छग में 11 लाख का गांजा पकड़ाया, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ में गांजा तस्करों के किए कराए पर पुलिस ने पानी फेर दिया. गांजा से भरी एक स्कार्पियो चार पहिया वाहन को पुलिस ने पकड़ा है. मेन रोड खंडगंवा में पुलिस ने घेराबंदी कर धरपकड़ की है. स्कॉर्पियो वाहन से 1 क्विंटल 10 किलो गांजा जब्त किया. गांजे की कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा से मध्यप्रदेश में गांजा खपाने के फिराक में आऱोपी थे. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. खंडगंवा पुलिस ने कार्रवाई की है.

 

दरअसल मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर की स्कार्पियो पेन्ड्रा गौरेला मरवाही थाना पसान तरफ से गांजा लोड कर तस्करी करने के लिए खड़गंवा तरफ आ रही है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताए रास्ते पर थाना से कई टीम बनाकर अलग अलग रास्ते में घेराबंदी की गई. स्टाफ रवाना किया गया, जो मेन रोड खड़गंवा पर हाई स्कूल के सामने से एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क. सीजी 12 एल 0786 आते दिखी, जो सामने से एक ट्रेलर वाहन खड़ी कर गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन स्कार्पियो के चालक द्वारा गाड़ी मोड़कर हाई स्कूल के बगल से कॉलेज की तरफ मोड़ कर जंगल की ओर भाग निकले.

इस दौरान पीछा कर गवाहों के साथ वाहन को रोका गया, तब तक वाहन चालक चलती गाड़ी से कूद कर भागने लगा. दूसरा ड्राइवर भी गाड़ी से कूद गया, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया, जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम पप्पू सिंह उफ बबलू पिता मनबोध उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम भालूमाड़ा का रहने वाला बताया. पूछताछ करने पर बताया कि यह और राजेश साहू दोनों ओडिशा के सोनपुर से राहुल से गांजा खरीद कर लोड कर मध्य प्रदेश ले जा रहे थे. रास्ते में पेन्ड्रा तरफ पुलिस की घेराबंद होने के कारण खडगवां तरफ से निकल रहे थे, जो गवाहों के समक्ष आरोपी से एक स्कार्पियो में लोड 110 पैकेट गांजा 101 क्विंटल 10 किलो लगभग कीमत 1100000 रूपये और एक स्कार्पियो को जब्त किया गया. वाहन क्रमांक सीजी 12 एल 0786 कीमत लगभग 12 लाख रूपये कुल जुमला 23 लाख रूपये की संपत्ति को जब्त कर धारा 20 (B) NDPS ACT में निहित प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई की गई. वलहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है.

 

Exit mobile version