पति ने पत्नी की हत्या कर शव को छिपाकर रखा था घर में, गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। कुदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरखोह में एक युवक ने नशे के हालत में अपनी पत्नी की डंडा से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को घर में ही छिपाकर रख दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि ग्राम भंवरखोह निवासी मृतिका गंगाबाई की 30 अप्रैल को किसी बात को लेकर अपने पति से विवाद हो गया था। जिससे पति ने नशे की हालत में गंगाबाई की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को ही घर में छिपाकर रख दिया। ऐसे में ग्रामीणों को भनक लगी तो 1 मई को पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं देर रात होने के कारण सोमवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Exit mobile version