आईजी ओपी पाल ने किया नक्सल प्रभावित थाने खल्लारी और मेचका का आकस्मिक निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। नक्सल प्रभावित थाना, चौकी ,कैंप में तैनात सीआरपीएफ एवं जिला बल के पुलिस जवानों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दिए।इस दौरान आईजी द्वारा थाना/चौकी/ कैंप में सुरक्षा हेतु बने संतरी पोस्ट एवं गार्ड का चेकिंग किए संतरी ड्यूटी में तैनात जवान को संतरी के कर्तव्य के संबंध में पूछताछ किए एवं सुरक्षित ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिए।

बैरक में निवासरत पुलिस जवानों की दैनिक सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लेते हुए पुलिस जवानों का हाल-चाल व समस्या पूछे साथ ही साथ जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने तथा अपने आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये।

जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। आईजी रायपुर के द्वारा सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही आसूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,अनु.अधिकारी पुलिस नगरी मयंक रणसिंह,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के .मिश्रा, एवं खल्लारी थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी मेचका एवं अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे।

Exit mobile version